
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पाई गई एक दुर्लभ बोध मछली जिसका वजन जान हैरान हो जाएंगे आप
इन्द्रावती नदी में फंसी दुर्लभ ‘बोध’ मछली, विलुप्ति की कगार पर ,
चित्रकोट जलप्रपात के पास ककनार घाट में मछुआरों के जाल में शनिवार को 15 किलो से अधिक वजनी दुर्लभ ‘बोध’ प्रजाति की मछली फंसी। ‘बस्तर की शार्क’ कही जाने वाली यह मछली अब सिर्फ बोधघाट क्षेत्र तक सीमित रह गई है। पहले इसका वजन 150 किलो तक होता था, लेकिन अब यह प्रजाति तेजी से विलुप्त हो रही है। संरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं होने से इनकी संख्या लगातार घट रही है। इसका वैज्ञानिक नाम बोमरियस है l आस्था से जुड़ी यह मछली देवी के रूप में पूजी जाती है और चित्रकोट जलप्रपात के नीचे एक प्राचीन मंदिर भी मौजूद है, जहां कुड़ुक जनजाति के लोग हर साल पूजा करते हैं …..
