71st National Film Awards: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है। इस बार हिंदी सिनेमा से लेकर क्षेत्रीय फिल्मों तक कई कलाकारों को उनकी बेहतरीन फिल्मों और अभिनय के लिए सम्मान दिया गया है। शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी जैसे सितारों ने पहली बार यह बड़ा सम्मान अपने नाम किया, जबकि ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला।
शाहरुख और विक्रांत बने बेस्ट एक्टर
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवॉर्ड मिला। यह उनका पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। वहीं, विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया।
रानी मुखर्जी बनी बेस्ट एक्ट्रेस
अभिनेत्री रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। बता दें कि यह रानी का पहला नेशनल अवॉर्ड है।
Read More : इंग्लैंड के खिलाफ चमके DSP सिराज, टेस्ट में लगाया दोहरा शतक, क्रिकेट दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
बेस्ट हिंदी फिल्म बनी कटहल
सान्या मल्होत्रा, विजय राज और अनंत जोशी स्टारर ‘कटहल’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का सम्मान दिया गया।
एनिमल को साउंड डिजाइन और स्पेशल मेंशन अवॉर्ड
रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल को भी 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में खास पहचान मिली है। फिल्म को बेस्ट साउंड डिजाइन का अवॉर्ड मिला, जिसे सचिन सुधाकरण और हरिहरन मुरलीधरन ने तैयार किया था। इसके अलावा, री-रिकॉर्डिग मिक्सर एम.आर. राजाकृष्णन के लिए एनिमल को स्पेशल मेंशन फीचर फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
कोविड के कारण हुई थी देरी
कोरोना महामारी के कारण नेशनल अवॉर्ड्स पिछले कुछ सालों से देर से हो रहे थे। साल 2024 में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 की फिल्मों को दिए गए थे। इस बार 71वें अवॉर्ड्स के तहत 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मान मिला है।