Indore Two Headed Girl : इंदौर में जन्मी दो सिर वाली बच्ची की हालत स्थिर, मां के दूध और वेंटिलेटर से मिल रही जिंदगी

Indore Two Headed Girl : इंदौर में जन्मी दो सिर वाली बच्ची की हालत स्थिर, मां के दूध और वेंटिलेटर से मिल रही जिंदगी

Indore Two Headed Girl इंदौर के महाराजा तुकोजीराव हॉस्पिटल (MTH) में कुछ दिन पहले जन्मी दो सिर वाली बच्ची की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है और सांस लेने में परेशानी हो रही है। डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही है। पिछले पांच दिनों से उसे मां का दूध दिया जा रहा है, जिससे उसे जरूरी पोषण मिल रहा है।

बच्ची का वजन 2.8 किलो है, जो सामान्य माना जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के दो दिल और दो दिमाग हैं। इनमें से एक दिल पूरी तरह विकसित नहीं है, जबकि दूसरा दिल भी सही से काम नहीं कर रहा है। इसी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत है और वह पूरी तरह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। बच्ची को संक्रमण न हो, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है। परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं और डॉक्टर उन्हें बच्ची की स्थिति के बारे में लगातार जानकारी दे रहे हैं।

Read More : CG News: ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ की गूंज, पीएम मोदी ने बिल्हा की महिलाओं का किया जिक्र, सीएम साय बोले- यह हमारे लिए गर्व का क्षण

Indore Two Headed Girl यह मामला डॉक्टरों के लिए बहुत खास है, क्योंकि इस तरह की विकृति वाले बच्चे या तो गर्भ में ही दम तोड़ देते हैं या जन्म के कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो जाती है। ऐसे में इस बच्ची का जीवित रहना मेडिकल टीम के लिए एक चुनौती बन गया है। एमटीएच के डॉक्टरों के साथ-साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज की टीम भी बच्ची की हालत पर नजर रखे हुए है और इलाज में मदद कर रही है।


Related Articles