Weather Latest Update Today: नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। मौसम विभाग ने कल बारिश की उम्मीद जताई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राजधानी में बारिश न होने और तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। हालांकि, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जता है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी, नरेला, पीतमपुरा, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार और पंजाबी बाग सहित शहर के कई हिस्सों में हल्की बारिश का हो सकती है।
यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के बांदा, चित्रकूट, आगरा, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और प्रयागराज में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं।
बिहार में हल्की बारिश की संभावना
बिहार में तेज धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राज्य के कई जिलों में कई बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार, पटना, बेगुरसराय, लखीसराय, नवादा, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बक्सर, गोपालगंज और वैशाली समेत कई जिलों में में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश के आसार
राजस्थान के अनेक हिस्सों में एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी अनेक जगह भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पूर्वी भारत के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र आज झारखंड व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर है तथा इसके अगले 24 घंटों में आगे बढ़ने की पूरी संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को भी जारी रहने का अनुमान है।
केरल के तीन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
केरल के तीन जिलों में आईएमडी ने मौसम का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने र्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में बारिश की चेतावनी की स्थिति को ‘ऑरेंज अलर्ट’ से ‘रेड अलर्ट’ कर दिया। विभाग ने पथानामथिट्टा, कोट्टायम, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और बाकी तीन जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि केरल में अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है, रविवार को 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। समुद्र में उथल-पुथल और तेज हवाओं के कारण 30 जुलाई तक केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप के समुद्र तटों पर मछली नहीं पकड़ने की सलाह दी गई है।