Dhamtari Crime News : शादी का झांसा देकर सालों तक करता रहा रेप, पीड़िता से टीवी-फ्रिज खरीदने तक के लिए ऐंठ पैसे

Dhamtari Crime News : शादी का झांसा देकर सालों तक करता रहा रेप, पीड़िता से टीवी-फ्रिज खरीदने तक के लिए ऐंठ पैसे

धमतरीः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कलेक्ट्रेट के राजस्व विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी ने बिलासपुर निवासी किशोर कुर्रे के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपने शौक पूरा करने के लिए लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीरो में अपराध दर्ज कर केस को आगे की कार्रवाई के लिए बिलासपुर ट्रांसफर कर दिया है

Read More : CG Politics: अपनी ही सरकार पर BJYM के प्रदेश अध्यक्ष ने खड़े किए सवाल, अब पार्टी ने थमाया नोटिस, इतने दिनों में मांगा जवाब

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रूद्री थाना इलाके का है। कलेक्ट्रेट के राजस्व विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ने उसे फोन कर शादी का वादा किया और रायपुर और बिलासपुर बुलाकर वहां करीब तीन साल तक उसने उसका जिस्मानी फायदा उठाया। इस दौरान टीवी, फ्रिज और दूसरे सामानों के नाम पर आरोपी जल किशोर कुर्रे ने पीड़िता से साढ़े तीन लाख रुपये भी ऐंठ लिए।

हाल ही में पीड़िता को पता चला कि आरोपी ने किसी और लड़की से शादी कर लिया है। यह सुनते ही वो बेहद नाराज़ हो गई और फौरन रुद्री थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीरो में अपराध दर्ज कर केस को आगे की कार्रवाई के लिए बिलासपुर ट्रांसफर कर दिया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।


Related Articles