जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के अधारताल थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद परिजनों ने पत्नी द्वारा पैसों की डिमांड और किसी अन्य व्यक्ति से नाजायज संबंध जैसे आरोप भी लगाए हैं। जानकारी के अनुसार कंचन पुर राम नगर इलाके का रहने वाले नीरज पटेल की करीब चार महीने पहले ही रिंकी से शादी हुई थी। पत्नी रिंकी शादी के कुछ दिन बाद ही मायके जाने के बाद वापस नहीं आई।
नीरज के परिजनों ने कई बार रिंकी को समझाते हुए घर लाने के प्रयास किए लेकिन रिंकी ससुराल आने के लिए राजी नहीं हुई। साथ ही परिजनों ने यह भी बताया कि नीरज जब भी रिंकी को फोन करता तो उसका मोबाइल बिजी रहता और यदि फोन पर नीरज की रिंकी से बात भी होती तो वह हमेशा पैसों की डिमांड करती थी। लगातार इस तरह से प्रताड़ित होने के बाद नीरज ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक नीरज के परिजनों ने पुलिस को मामले की शिकायत करते हुए पत्नी और परिजनों पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है जिस पर परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।