India Vs England: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होंगे 3 बड़े फेरबदल? करुण नायर समेत ये दिग्गज हो सकते हैं बाहर

India Vs England: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होंगे 3 बड़े फेरबदल? करुण नायर समेत ये दिग्गज हो सकते हैं बाहर

India Vs England 4th Test Playing 11 Players List : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर है। चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला होगा। लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेलने के बाद भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है।

इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को दो झटके लगे हैं। तेज गेंदबाज आकाशदीप और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोट के चलते बाहर हो गए हैं। ऐसे में प्लेइंग-11 में कम से कम दो बदलाव तय माने जा रहे हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर और युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज में से किसी दो को मौका मिल सकता है।

मैनचेस्टर टेस्ट का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। अब तक इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है, जबकि भारत ने दूसरा टेस्ट अपने नाम किया था। ऐसे में चौथा टेस्ट भारत के लिए सीरीज में वापसी का सुनहरा मौका है।

करुण नायर की जगह पर सस्पेंस

मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना नहीं है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी एक बार फिर पारी की शुरुआत करती नजर आएगी। राहुल अब तक सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं, जिनमें एक लॉर्ड्स टेस्ट में आया था। यशस्वी जायसवाल के बल्ले से भी एक शतक निकल चुका है। हालांकि, नंबर-3 पोजिशन पर बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा है, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया जा सकता है।

सुदर्शन या जुरेल को मिल सकता है मौका

करुण नायर अब तक सीरीज की 6 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 40 रन रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने यह बड़ा सवाल है कि उन्हें एक और मौका दिया जाए या नहीं। अगर नायर को बाहर किया गया, तो साई सुदर्शन या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

सुदर्शन ने पहला टेस्ट खेला था, लेकिन उसके बाद दो मैचों से बाहर रहे। वहीं ध्रुव जुरेल ने पिछले मुकाबले में ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। वे बल्लेबाजी विकल्प भी हो सकते हैं।

पंत के चोटिल होने पर जुरेल की प्लेइंग-11 में वापसी तय

लॉर्ड्स टेस्ट में विकेटकीपिंग के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत चौथे टेस्ट में विकेटकीपर की भूमिका नहीं निभा पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया को एक विशेषज्ञ विकेटकीपर की जरूरत होगी। इस स्थिति में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। अगर जुरेल को मौका दिया गया, तो करुण नायर को बाहर बैठना पड़ सकता है।

इस परिस्थिति में नंबर-3 पोजिशन पर वॉशिंगटन सुंदर या फिर जुरेल को बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। वहीं शुभमन गिल और पंत क्रमशः नंबर-4 और 5 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा को एक बार फिर नंबर-6 पर मौका मिल सकता है।


Related Articles