रायपुर। वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में भव्य समारोह के साथ हुआ। यह प्रतियोगिता 16 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री छगनलाल मूंदड़ा ने बताया कि उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव, संगठन मंत्री पवन सायं, छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री टंक राम वर्मा, वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल सहित कई विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इनके साथ ही किकबॉक्सिंग फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी मित जैन, मनीष मंडल, मुरली शर्मा, अभिषेक जैन, कार्तिक डाकुआ, संजय यादव और पुष्पेंद्र गुर्जर भी मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी राज्यों से आए खिलाड़ियों ने अपने-अपने राज्य की नाम पट्टिका के साथ पुलिस बैंड की धुन पर शानदार मार्च पास्ट किया। फेडरेशन के नियमों के अनुसार, रेफरी, कोच और खिलाड़ियों ने निष्पक्षता और खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ ली।
मंचासीन अतिथियों ने अपने उत्साहवर्धक उद्बोधनों के माध्यम से खिलाड़ियों में ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया, जिससे माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।
कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा और महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन म्यूजिकल फॉर्म्स और पॉइंट फाइटिंग इवेंट के क्वालिफिकेशन मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। आगामी मुकाबले 17 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।