रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के 150 MBBS सीट की मान्यता रद्द, CBI रेड के बाद नए सेशन के लिए जीरो ईयर घोषित

रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के 150 MBBS सीट की मान्यता रद्द, CBI रेड के बाद नए सेशन के लिए जीरो ईयर घोषित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में MBBS की डेढ़ सौ सीट कम हो गई हैं। सीबीआई की रेड के बाद NMC (National Medical Commission) ने रायपुर स्थित रावतपुरा सरकार निजी मेडिकल कॉलेज को नए सेशन के लिए जीरो ईयर घोषित कर दिया है। सीटों का रिनुअल नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक, रावतपुरा के साथ मध्यप्रदेश, उत्तप्रदेश समेत अन्य राज्यों के 6 निजी कॉलेजों में जीरो ईयर घोषित किया गया है। यही नहीं NMC के 4 एसेसर को ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस माह शुरू होने वाली काउंसलिंग में किसी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लेकिन जिन स्टूडनेटस ने पिछले साल इस कॉलेज में एडमिशन लिया है उनका पाठ्यक्रम यथावत चलेगा। बता दें कि, रावतपुरा कॉलेज में 30 जून को MBBS की 150 सीटों को बढ़ाकर 250 करने के लिए NMC की टीम निरीक्षण करने आई थी।

Read More : बस्तर में नक्सलियों को बड़ा झटका: लच्छन्ना और अनितक्का का सरेंडर, CG पुलिस खंगाल रही है हिस्ट्री

रावतपुरा सरकार कॉलेज में जीरो ईयर होने के बाद प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 2130 से घटकर 1980 रह गई है। नए सेशन में इतनी ही सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। सभी 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सरकार की अंडरटेकिंग के बाद नए सत्र के लिए मान्यता मिल गई है।

वहीं 4 निजी कॉलेजों की मान्यता के संबंध में अभी एनएमसी को कोई पत्र नहीं आया है। हालांकि इन सभी कॉलेजों की सीटें रिनुअल होने की संभावना है। इनमें तीन कॉलेजों ने सीटें 150 से 250 करने के लिए आवेदन भी किया है।

Read More : IMIS पोर्टल पर 15 लाख एंट्री गलत: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जल जीवन मिशन की खोली पोल

गौरतलब है कि, रावतपुरा कॉलेज प्रबंधन द्वारा एसेसर को रिश्चत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की मिलीभगत उजागर होने के बाद सीबीआई ने रेड मारी थी। मौके से 3 एसेसर व कॉलेज के डायरेक्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अगले दिन सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में कॉलेज प्रबंधन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व देश के अन्य कॉलेजों से जुड़े 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।


Related Articles