पाटनः मंगलवार को कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन पाटन शाखा के पदाधिकारियों का बैठक जनपद सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में रणनीति बनाई गई कि 16 जुलाई 2025 को “मोदी की गारंटी लागू करो” सहित लंबित मांगों के समर्थन में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन तहसील शाखा पाटन द्वारा प्रदर्शन/रैली के निकालकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसमें फेडरेशन से सम्बद्ध सभी विभागों के कर्मचारी-अधिकारी सम्मिलित होंगे। इस बैठक में में टिकेन्द्र वर्मा संरक्षक, महेन्द्र कुमार साहू संयोजक, रामसेवक वर्मा प्रमुख सलाहकार, सी एल भूआर्य प्रमुख सलाहकार, गिरधर वर्मा कोषाध्यक्ष,वरुण कुमार साहू, कन्हैया लाल मन्नाडे,प्रदीप चन्द्राकर, विक्रम ठाकुर,नीलमणी वर्मा,जितेश कुमार वर्मा,बिहारी लाल साहू, युगल ठाकुर,राहुल साहू सहित पदाधिकारीगण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
