दुर्ग। छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह ED की टीम ने दुर्ग जिले के दीपक नगर स्थित होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के बंगले पर छापा मारा है। विजय अग्रवाल, सागर होटल के मालिक हैं और दुर्ग और भिलाई क्षेत्र के बड़े कारोबारियों में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की जा रही है है। फिलहाल डाक्यूमेंट्स खंगाले जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED की टीम मंगलवार सुबह दो गाड़ियों से विजय अग्रवाल के घर पहुंची। कार्रवाई के दौरान CRPF के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए साथ लाया गया है। बंगले के अंदर ईडी अधिकारी दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि, विजय अग्रवाल के घर हो रही कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े आर्थिक लेन-देन और बेनामी संपत्ति की जांच के तहत की जा रही है। विजय अग्रवाल के घर रेड के बाद दुर्ग-भिलाई के कारोबारी जगत और राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। फिलहाल ईडी ने रेड के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है।
चिरमिरी में IT की छापेमार कार्रवाई जारी
इसके अलावा दूसरी तरफ चिरमिरी में दूसरे दिन भी IT की छापेमार कार्रवाई जारी है, जबकि मनेंद्रगढ़ की कार्रवाई खत्म हो गई है। SECL कर्मचारियों के फर्जी दस्तावेज के सहारे आयकर रिफंड दिलवाने के मामले में टीम ने 14 जुलाई को रेड मारी थी। कर सलाहकार मनीष उर्फ महेंद्र गुप्ता की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं है। आज भी IT विभाग के अधिकारी वहीं मौजूद है।