दमोहः कलेक्टर ऑफिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। दरअसल, मध्यप्रदेश के दमोह जिले के कलेक्टर ऑफिस में इन दिनों ऑफिस असिस्टेंट/ डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तक निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से एमपी ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक जिला कलेक्टर कार्यालय दमोह में ऑफिस असिस्टेंट/ डाटा एंट्री ऑपरेटर के एक पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। योग्यता की बात करें तो अभ्यर्थी न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। न्यूनतम तकनीकी योग्यता CPCT का वैध स्कोरकार्ड होना चाहिए। कार्यालय पत्र एवं कार्यालयीन कार्य के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान और डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को पोर्टल शुल्क 200 रुपये के साथ GST शुल्क का भुगतान करना होगा।
- फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का मध्य प्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
- न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो।
- न्यूनतम तकनीकी योग्यता CPCT का वैध स्कोरकार्ड होना चाहिए।
- कार्यालय पत्र एवं कार्यालयीन कार्य के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान।
- डाटा फीडिंग के कार्य की जानकारी
- दतावेज़ों की स्कैनिंग।
- एमएस ऑफिस तथा डाटाबेस सॉफ्टवेयर में कार्य करने का तीन साल का अनुभव
- 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।