MP News: पंचायत भवन के उद्धाटन से पहले ही पंचों को उठा ले गई पुलिस, फूटा विधायक का गुस्सा, पूरा माजरा जान रह जाएंगे हैरान

MP News: पंचायत भवन के उद्धाटन से पहले ही पंचों को उठा ले गई पुलिस, फूटा विधायक का गुस्सा, पूरा माजरा जान रह जाएंगे हैरान

बालाघाटः मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने पंचायत भवन के लोकार्पण के पहले ही पंचों को उठा ले गई। पुलिस के इस एक्शन पर विधायक भड़क गई और थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। विधायक ने पुलिस की इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया। पूरा मामला जिले के भरवेली ग्राम पंचायत का है।

मिली जानकारी के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल भरवेली पहुंचे थे, जहां उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम से पहले ही भरवेली पंचायत के 15 पंच अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पुलिस ने इन पंचों को थाने में नजरबंद कर करीब चार घंटे तक बिठाकर रखा। इस घटना की जानकारी मिलने पर विधायक अनुभा मुंजारे तत्काल थाने पहुंचीं और पुलिस की इस कार्रवाई को तानाशाही बताते हुए थाने के बाहर पंचों के साथ धरने पर बैठ गईं।

विधायक मुंजारे ने कहा कि यह लोकतंत्र का खुला उल्लंघन है और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अगर अपनी बात कहने से पहले ही रोका जाएगा तो यह प्रशासनिक दमन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पंचों की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया है। थाने के बाहर विधायक के प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में राजनीति गरमा गई है। काफी देर तक चले हंगामे के बाद अधिकारीयो की समझाई के बाद मामला शांत हुआ और विधायक ने धरना खत्म किया।

सरपंच और पंचों के बीच चल रहा विवाद

भरवेली पंचायत में महिला सरपंच और सरपंच पति का काफी समय से उपसरपंच और पंचो के साथ विवाद चल रहा है। आज पंचायत के नवीन भवन का लोकार्पण था। इसका लोकार्पण मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा किया गया था। पुलिस की माने तो पंच ओर उपसरपंच पंचायत भवन के लोकार्पण का विरोध कर प्रदर्शन करने वाले थे साथ काले झंडे दिखाए जाने की भी जानकारी मिली थी। लॉयनऑडर की स्थिति ना बिगड़े इसको लेकर इनको थाने में बिठाया गया था। जैसे ही पंचायत भवन का लोकार्पण कार्यक्रम खत्म हो गया था सभी को छोड़ दिया गया था।


Related Articles