Raipur News: कैबिनेट मीटिंग 11 और मानूसन सत्र 14 जुलाई को, सीएम साय बोले- हम पूरी तरह तैयार

Raipur News: कैबिनेट मीटिंग 11 और मानूसन सत्र 14 जुलाई को, सीएम साय बोले- हम पूरी तरह तैयार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ कैबिनेट मीटिंग 11 जुलाई और मानसून सत्र 2025 की शुरुआत 14 जुलाई से हो रही है। इसको लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, हम पूरी तरह तैयार है। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों का सामना करने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होने वाली महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक अटल नगर, नवा रायपुर के मंत्रालय, महानदी भवन में सुबह 11:30 बजे आयोजित होगी। साय कैबिनेट की बैठक और विधानसभा सत्र की तैयारी 11 जुलाई को होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रालय के महानदी भवन में होगी। इस दौरान विधानसभा में पेश किए जाने वाले विधेयकों और अन्य प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह बैठक सत्र से पहले महत्वपूर्ण नीतिगत फैसलों को अंतिम रूप देने का एक मंच होगी।

इससे पहले, 30 जून को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे। राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए छत्तीसगढ़ पेंशन फंड के गठन को मंजूरी दी थी, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के समय पेंशन भुगतान से संबंधित वित्तीय प्रबंधन को बेहतर करना है।

इसके अलावा, कृषक उन्नति योजना के दायरे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया, जिससे अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके। ये फैसले राज्य के विकास और कर्मचारी कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।


Related Articles