भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। तीन मैचों में छह विकेट झटकने के बाद दीप्ति ने आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। अब नंबर 1 पोजिशन से महज एक कदम दूर हैं।
दूसरे नंबर पर पहुंचीं दीप्ति शर्मा
आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दीप्ति शर्मा अब दूसरे स्थान पर काबिज हो गई हैं। रैंकिंग में उनसे आगे सिर्फ पाकिस्तान की सादिया इकबाल हैं, जिनसे दीप्ति महज 8 रेटिंग अंकों से पीछे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में दीप्ति ने लगातार बेहतरीन गेंदबाजी की है। अब बाकी बचे दो मुकाबलों में उनके पास नंबर 1 रैंक हासिल करने का सुनहरा मौका है।
अरुंधति रेड्डी और जेमिमा रोड्रिग्स को भी मिला रैंकिंग का फायदा
दीप्ति शर्मा के अलावा भारतीय गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में 11 स्थान की छलांग लगाकर 43वां स्थान हासिल किया है। वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजों में लॉरेन फिलर 68वें और इस्सी वोंग 57वें स्थान पर पहुंच चुकी हैं। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने ब्रिस्टल में अर्धशतक जड़कर 12वां स्थान प्राप्त किया है। इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले 26वें और डेनियल वॉट-हॉज 14वें पायदान पर काबिज हैं।
सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। पहले दो मुकाबलों में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। वहीं तीसरे मैच में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम किया। अब चौथा और निर्णायक टी20 मैच 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा, क्योंकि भारत जहां सीरीज जीतना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड बराबरी करने के इरादे से उतरेगा।