चोर ने बताया ATM से कैसे करता था चोरी, LIVE डेमो देख रायपुर पुलिस के भी उड़े होश

चोर ने बताया ATM से कैसे करता था चोरी, LIVE डेमो देख रायपुर पुलिस के भी उड़े होश

रायपुर में महाराष्ट्र के नागपुर के एक चोर ने ATM में काली पट्टी लगाकर 78 हजार 900 रुपए चुरा लिए। आरोपी ने 6 लोगों के अकाउंट से रुपए चुराए थे। पुलिस ने चोर को नागपुर से गिरफ्तार कर उसी ATM में लेकर गई, जहां से पैसे चुराए थे। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

इस दौरान आरोपी ने ATM में किस तरह से काली पट्टी फंसाकर चोरी की थी, उसको पुलिस के सामने लाइव डेमो देकर बताया। साथ ही पुलिस को बताया कि चोरी करने से पहले उसने यूट्यूब से कई वीडियोज देखे। उन्हीं वीडियो से सीखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

जानिए क्या हैं पूरा मामला
दरअसल, ATM में छेड़छाड़ कर करीब 6 लोगों के अकाउंट से पैसे चोरी हो गए थे। IDBI बैंक एटू जेड चौक टाटीबंध के ब्रांच मैनेजर अमृत मिढ़ा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि बैंक में 6 से ज्यादा ग्राहकों ने शिकायत की है।

वह ATM से पैसे निकालने गए थे। उनके खातों से पैसे कट गए, लेकिन एटीएम से रुपए बाहर नहीं आए। इसके बाद पुलिस उस ATM में पहुंची, जहां से ग्राहकों के पैसे कट गए थे, लेकिन रुपए ATM से निकले नहीं। CCTV फुटेज की जांच भी की गई।

नागपुर के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

आमानाका के तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील दास ने बताया कि CCTV फुटेज की मदद से पूछताछ की गई। साथ ही तकनीकी जांच के बाद नागपुर निवासी विश्वजीत सोमकुंवर (28) के बारे में पता चला। पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है।

कैसे की चोरी, देखिए वीडियो


Related Articles