छत्तीसगढ़ में छूटे राशन कार्डधारकों को राहत! बढ़ाई गई वितरण की तिथि, अब 31 जुलाई तक मिलेगा फ्री राशन

छत्तीसगढ़ में छूटे राशन कार्डधारकों को राहत! बढ़ाई गई वितरण की तिथि, अब 31 जुलाई तक मिलेगा फ्री राशन

गरियाबंद : जिले के राशन कार्डधारकों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने चावल वितरण की अंतिम तारीख को 31 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है। जिन लोगों को पहले अपने कोटे का तीन महीने का राशन नहीं मिल सका था, अब वे इस तिथि तक सोसाइटी से चावल उठा सकेंगे। जिले के लगभग 18 प्रतिशत कार्डधारी ऐसे थे, जो जून में राशन लेने से वंचित रह गए थे।

छूटे कार्डधारकों को बड़ी राहत
गौरतलब है कि सरकार ने धान खरीदी के बाद अतिरिक्त चावल को देखते हुए एकमुश्त तीन महीने का राशन देने का निर्णय लिया था। लेकिन सीमित समय और भीड़भाड़ के कारण बड़ी संख्या में कार्डधारी अपने हिस्से का राशन लेने नहीं पहुंच सके। राशन वितरण की पूर्व निर्धारित अंतिम तिथि 30 जून को खत्म हो गई थी, जिसके बाद कई स्थानों से चावल न मिलने की शिकायतें सरकार तक पहुंचीं।

जिला प्रशासन ने बढ़ाई तारीख, आदेश जारी
इस मसले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर से नया आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार अब गरियाबंद जिले के सभी राशन दुकानों में 31 जुलाई तक तीन महीने का राशन प्राप्त किया जा सकेगा। इससे उन कार्डधारकों को भी राहत मिलेगी जो व्यस्तता, स्वास्थ्य कारणों या अन्य वजहों से पहले राशन नहीं ले सके थे।

राज्य सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों को सीधा लाभ होगा और फ्री राशन योजना का उद्देश्य सही मायनों में पूरा होगा। राशनकार्डधारकों से अपील की गई है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपने नजदीकी वितरण केंद्र से राशन प्राप्त कर लें और योजना का पूरा लाभ उठाएं। यह कदम गरीबों और जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।


Related Articles