बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में बौखलाए नक्सलियों ने एक बार फिर ग्रामीणों को निशाना बनाया है। जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है। वहीं एक अन्य ग्रामीण नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है। फिलहाल जांच की जा रही है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले में बीती रात उसूर ब्लॉक के पेरम्पली गांव में नक्सलियों ने पहले एक ग्रामीण का अपहरण किया। इसके बाद ग्रामीण की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि, नक्सलियों को पुलिस से मुखबिरी करने का शक हो सकता है, जिसकी वजह से ग्रामीण की हत्या की गई होगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजन और ग्रामीणों से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही।
IED बम की चपेट में आया ग्रामीण
एक अन्य घटना में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला मद्देड थाना क्षेत्र के पेगड़ापल्ली गांव का है, जहां ग्रामीण विशाल गोटे फूटू संग्रहण के लिए जंगल गया हुआ था। इसी दौरान IED ब्लास्ट की चपेट में आ गया, जिससे उसके चेहरे और पैरों में गंभीर चोटें आईं। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है।
गौरतलब है कि, इससे पहले बीजापुर के पेद्दाकोरमा गांव में एक छात्र समेत 3 लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी। मृतकों के नाम झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी बताए गए। इनके अलावा नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट भी की थी और उनको घायल अवस्था में छोड़ दिया गया। इसके अलावा नक्सलियों ने दर्जनभर ग्रामीणों का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। नक्सलियों के हाथों मारे गए दो ग्रामीण आत्मसमपर्ण कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार बताए गए थे।