छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक की रेलवे ट्रैक किनारे लाश मिली है। उसके सिर, पीठ और गले में चोट के निशान मिले हैं। जिससे पुलिस हत्या की आशंका जता रही है। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दोपहर को कसडोल गांव के पास राटरोट रेलवे ट्रैक किनारे बने नाली में शव बरामद हुआ। उसकी पहचान बरलिया निवासी शिवनारायण सारथी (30) के रूप में हुई है। वो एनटीपीसी में रेलवे पेट्रोलिंग मैन के पद पर काम करता था। सुबह 6 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकला था।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि, शिवनारायण के सिर, पीठ और गले में चोट के निशान हैं। इससे मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया है। मामले की जांच जारी है।