भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 28 जून, शनिवार से टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के साथ करने जा रही है। यह मुकाबला इंग्लैंड के नॉटिंघम शहर में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस दौरे पर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम की कमान अनुभवी कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जो दोनों प्रारूपों में भारत का नेतृत्व करेंगी।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार:
यास्तिका भाटिया, स्मृति मंधाना,जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), राधा यादव, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी,क्रांति गौड़।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार:
सोफिया डंकले, डैनी व्याट-हॉज,पैगे स्कोल्फील्ड, एमी जोन्स (विकेट कीपर), नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, लिन्सी स्मिथ,सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन बेल।
T20 सीरीज़ शेड्यूल
- पहला मैच – 28 जून, नॉटिंघम – शाम 7:00 बजे
- दूसरा मैच – 1 जुलाई, ब्रिस्टल – रात 11:00 बजे
- तीसरा मैच – 4 जुलाई, लंदन – रात 11:05 बजे
- चौथा मैच – 9 जुलाई, मैनचेस्टर – रात 11:00 बजे
- पांचवां मैच – 12 जुलाई, बर्मिंघम – रात 11:05 बजे
भारत बनाम इंग्लैंड महिला वनडे सीरीज़ 2025
टी20 सीरीज़ खत्म होने के तुरंत बाद भारत और इंग्लैंड की महिला टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में आमने-सामने होंगी। यह सीरीज़ 16 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का 16 खिलाड़ियों का स्क्वाड घोषित कर दिया गया है।
महिला वनडे टीम इस प्रकार:
जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, तेजल हसाभिस, अमनजोत कौर, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, प्रतिका रावल, सयाली सतघरे, ऋचा घोष, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव,श्री चरणी
वनडे मैचों का शेड्यूल
पहला वनडे – 16 जुलाई, साउथेम्प्टन, शाम 5:30 बजे
दूसरा वनडे – 19 जुलाई, लंदन, दोपहर 3:30 बजे
तीसरा वनडे – 22 जुलाई, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, शाम 5:30 बजे