CG Second Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के परिणाम जारी कर दिए हैं। वे छात्र जिन्होंने अपने मूल परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर रीवैल्यूएशन या रीटोटलिंग के लिए आवेदन किया था, अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना संशोधित परिणाम देख सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों को एक और अवसर दिया गया है। जिन छात्रों के नंबरों में बदलाव नहीं हुआ है या फिर जो अब भी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, वे द्वितीय बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
द्वितीय बोर्ड परीक्षा के लिए 30 जून तक भरें फॉर्म
CGBSE ने यह भी स्पष्ट किया है कि द्वितीय बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है। छात्र सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा छात्रों को अपने प्रदर्शन में सुधार करने का एक और मौका देती है, जिससे वे बेहतर अंक प्राप्त कर भविष्य की दिशा तय कर सकें।
8 जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं
द्वितीय बोर्ड परीक्षा का आयोजन 8 जुलाई से किया जाएगा। 12वीं की परीक्षा 8 जुलाई से 22 जुलाई तक और 10वीं की परीक्षा 9 जुलाई से 21 जुलाई तक संचालित की जाएगी। परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
बड़ी संख्या में छात्रों ने कराया था रीवैल्यूएशन
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की नियमित परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 में हुई थी, जिसमें कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 76.53% और कक्षा 12वीं का 81.87% रहा था। परिणाम से असंतुष्ट कई छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन किया था। परिणाम जारी होने के बाद कई छात्रों के नंबरों में सुधार देखा गया है, जिससे उनका समग्र परिणाम भी बेहतर हुआ है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की द्वितीय मुख्य परीक्षा में शामिल छात्रों के अंक नहीं बढ़ने पर पहली वाली मार्कशीट ही मान्य होगी। छात्र किसी भी एक या सभी विषयों की परीक्षा दोबारा दे सकते हैं। कई छात्र पास होने के बावजूद अंक सुधार के लिए फिर से परीक्षा में बैठेंगे।
ऐसे भरें द्वितीय परीक्षा फॉर्म
सीजी बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे cgbse.nic.in पर जाकर अपने संशोधित परिणाम की जांच करें और यदि आवश्यकता हो, तो द्वितीय बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लें। यह उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है जो भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं या उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अंक प्राप्त करना चाहते हैं।
द्वितीय बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए नियमित छात्र अपने विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे, जबकि एनईपी क्रेडिट योजना के तहत परीक्षा देने वाले छात्र अग्रेषण संस्थाओं से आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी विद्यालयों व संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय-सीमा के भीतर विद्यार्थियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरवाना सुनिश्चित करें। यह परीक्षा छात्रों को अपनी शैक्षणिक प्रगति सुधारने का एक और अवसर प्रदान करती है।