MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक वारदात हुई। नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही 18 वर्षीय छात्रा संध्या चौधरी की एक युवक ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना इमरजेंसी वार्ड के बाहर हुई, जब संध्या अस्पताल में ट्रेनिंग के लिए पहुंची थी।
घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों के मुताबिक, एक युवक अस्पताल में पहले से मौजूद था। जैसे ही संध्या वहां पहुंची, आरोपी ने उस पर हमला कर दिया।जब एक नर्सिग ऑफिसर उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें धमकाया और कहा “बीच में मत आओ, वरना तुम्हें भी मार दूंगा।” इसके बाद उसने चाकू से छात्रा पर लगातार वार किया।
घायल छात्रा को तत्काल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। छात्रा की पहचान संध्या चौधरी के रूप में हुई है, जो सांकल रोड, पटेल वार्ड गली नंबर 3 की रहने वाली थी और अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
हत्या की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में चक्काजाम किया और आरोपी को फांसी देने की मांग उठाई।
एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि आरोपी का नाम संजय कोष्ठी है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अस्पताल में सुरक्षा के इंतजाम इतने कमजोर क्यों थे।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। हत्या की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन प्रेम-प्रसंग या रंजिश की आशंका जताई जा रही है। अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए है।