मछली पकड़ने गए 3 बच्चे झील में डूबे, एक की मौत, दो को सुरक्षित निकाला

मछली पकड़ने गए 3 बच्चे झील में डूबे, एक की मौत, दो को सुरक्षित निकाला

सिंगरौली: जिले के जयंत क्षेत्र में हुई एक घटना में एक बालक की झील में डूब जाने से मौत हो गई, जबकि दो बच्चों को रेस्क्यू दल ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बारिश के मौसम में झील में मछली पकड़ने गए तीन बच्चों में एक की जान चली गई, वही दो अन्य को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

घटना जयंत चौकी अंतर्गत जैतपुर श्मशान घाट के पास शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे की बताई गई है। बताया गया है कि मछली पकड़ने गए जैतपुर निवासी तीन बालक रवि साकेत पिता राजेंद्र साकेत, रोहित साकेत पिता सुरेंद्र साकेत एवं अंशु साकेत पिता बृजेंद्र साकेत पानी के बहाव के कारण नाले में गिर कर डूबने लगे। वहां के स्थानीय लोगों द्वारा रवि एवं रोहित साकेत को तत्काल रेस्क्यू कर लिया गया परंतु अंशु को वह बचा नहीं पाए। इस घटना की सूचना जयंत चौकी में दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और लापता बालक की तलाश शुरू की।

पुलिस ने जहां जेसीबी की मदद से तालाब के किनारे झाड़ियां को साफ करने समेत तालब में उतरकर बच्चे को ढूढ़ने की कवायत जारी रखी, वहीं एसडीआरएफ की टीम की मदद से लापता अंशु की तलाश भी की गई। बताया जा रहा कि कई घंटे की मशक्कत के बाद शाम करीब 4 बजे लापता अंशु का शव तालाब से बरामद कर लिया गया। करीब 4 घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन में चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार व जयंत पुलिस बल के साथ स्थानीय लोग एवं एसडीआरएफ की टीम लापता अंशु को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए जुटे रहे परंतु उसका शव मिलने से सभी निराश हुए। इधर अपने 7 वर्षीय बालक को खोकर परिजनों का बुरा हाल था।


Related Articles