Son Of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की फिल्म का टीजर हुआ जारी, जबरदस्त एक्शन और मजेदार स्टारकास्ट ने लूटा दिल

Son Of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की फिल्म का टीजर हुआ जारी, जबरदस्त एक्शन और मजेदार स्टारकास्ट ने लूटा दिल

Son Of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। 2012 की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के इस सीक्वल का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, और अब टीजर देखकर उनकी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

इस बार भी अजय देवगन ‘जस्सी रंधावा’ के किरदार में नजर आ रहे है। टीजर की शुरुआत होती है हंसी-ठहाकों से, और फिर दिखता है जोरदार एक्शन। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब जस्सी एक शादी के चक्कर में फंस जाता है, और यही से शुरू होता है सारा ड्रामा।

टीजर में अजय के साथ-साथ कई मशहूर चेहरे नजर आए जिनमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, विंदू दारा सिंह, कुबरा सैत, शरत सक्सेना और अश्विनी कालसेकर शामिल है।

मृणाल पंजाबी लुक में काफी खूबसूरत लग रही है तो वहीं दूसरी ओर नीरू बाजवा फिल्म में फ्रेशनेस लेकर आई है।

टीजर में एक इमोशनल पल तब आया जब दिवंगत अभिनेता मुकुल देव की झलक दिखाई दी। वह फिल्म में टोनी का किरदार निभा रहे है। यह उनकी आखिरी फिल्म होगी, क्योंकि मई 2025 में उनका निधन हो गया था।

टीजर के आखिर में अजय मजाकिया अंदाज में कहते है – पाजी, कदी हंस भी लिया करो।

अब सवाल ये है – जस्सी पंजाब में तो सर्वाइव कर गया, क्या अब स्कॉटलैंड में भी टिक पाएगा?

‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसे अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

टीजर देखकर साफ है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन, मजेदार कॉमेडी और ढेर सारा एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। अब देखना होगा कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी पहले पार्ट की तरह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है या नहीं।


Related Articles