Jasprit Bumrah IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। यह फैसला उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है। पहले टेस्ट में बुमराह ही भारत के सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट के सामने एक नई चुनौती होगी कि आखिर किस तेज़ गेंदबाज़ को मौका दिया जाए जो बुमराह की जगह भर सके।
दूसरे टेस्ट में नहीं दिखेंगे बुमराह
टीम इंडिया को एजबेस्टन टेस्ट से पहले बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा रहा है। वह तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में बुमराह शानदार फॉर्म में दिखे थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। वहीं दूसरी पारी में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे।
बुमराह की गैरमौजूदगी में कौन होगा अगला स्पीडस्टर?
अगर जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट से बाहर रहते हैं, तो भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि उनकी जगह तेज गेंदबाजी की कमान किसे सौंपी जाए। टीम के पास दो प्रमुख विकल्प हैं (अर्शदीप सिंह और आकाशदीप)। आर्शदीप अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं। वहीं आकाशदीप को 7 टेस्ट मैचों का अनुभव है और वे अब तक 15 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि, अर्शदीप इंग्लैंड की पिचों पर काउंटी क्रिकेट का अनुभव रखते हैं। वहां उनका प्रदर्शन खासा प्रभावशाली रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को चयन को लेकर गंभीर मंथन करना होगा।