Abujhmad Naxal Encounter: दो महिला नक्सलियों के शव लेकर लौटे जवान, अब तक हुई मुठभेड़ में 200 से ज्यादा माओवादी हुए ढेर

Abujhmad Naxal Encounter: दो महिला नक्सलियों के शव लेकर लौटे जवान, अब तक हुई मुठभेड़ में 200 से ज्यादा माओवादी हुए ढेर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ जंगलों में गुरूवार को हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को ढेर किया है। जवान दोनों महिला नक्सलियों की बॉडी लेकर कैम्प लौटे हैं। बता दें कि, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में हुई मुठभेड़ में दो सौ से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। इनमें कई बड़े नक्सली नेता भी शामिल हैं। इसके अलावा महिला नक्सलियों की बात करें तो अभी ये आंकड़ा दस को क्रॉस किया है।

जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में हुई।प्रदेश नक्सल गतिविधियों के विरोध में चलाये जा रहे ऑपरेशन में डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और STF के जवान शामिल हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में दो महिला माओवादी ढेर हुई है। माड़ डिवीजन के बड़े नक्सली कैडर की सूचना पर डीआरजी नारायणपुर, कोंडागांव और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। दो महिला माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सर्चिंग में एक इंसास राइफल, एक .315 बोर हथियार, मेडिकल किट और नक्सली सामग्री मिली है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

आइये अब जानते हैं इस साल कितने नक्सली हुए ढेर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, साल 2025 में जवानों और नक्सलियों के हुई 14 मुठभेड़ में जवानों ने 203 नक्सलियों को ढेर किया है। जानकारी के मुताबिक, 20 जून 2025 को कांकेर में हुई मुठभेड़ में 8 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर हुई थी। इसके बाद 18 जून 2025 को छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश बॉर्डर पर 3 नक्सली लीडर ढेर। नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा बॉर्डर पर 22 मई को 27 नक्सली मारे गए थे।

8 जून 2025 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 2 महिला समेत 5 नक्सलियों का एनकांउटर किया था। 6 जून 2025 छत्तीसगढ़ के बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में 45 लाख का इनामी भास्कर मारा गया। 5 जून 2025 छत्तीसगढ़ के बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली सुधाकर मारा गया।

21 मई 2025 अबूझमार में 27 नक्सली ढेर, 10 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी मारा गया। 15 मई को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित करेंगुट्टा पहाड़ पर 31 नक्सली मारे गए। इसके बाद 12 अप्रैल दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर किया।

इसके बाद मार्च के महीने में जवानों ने चार बार नक्सलियों को निशाना बताया। इसमें क्रमश 31 मार्च को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 45 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर। 29 मार्च 2025 सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर 16 नक्सली ढेर, 25 मार्च को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 3 नक्सली ढेर और 20 मार्च को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, 26 नक्सली ढेर, कांकेर में 4 ढेर किया।

9 फरवरी 2025 बीजापुर जिले में मद्देड़-फरसेगढ़ बॉर्डर मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर , 2 फरवरी को बीजापुर के गंगालूर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर और बीजापुर के गंगालूर में 2 फरवरी को हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर।

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर 20-21 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे। वहीं 16 जनवरी 2025 छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कांकेर पुजारी गांव में 18 नक्सली ढेर, 12 जनवरी 2025 बीजापुर में मुठभेड़, 2 महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर, 9 जनवरी 2025 सुकमा-बीजापुर बॉर्डर में 3 नक्सली ढेर, जनवरी 2025 IED ब्लास्ट की चपेट में जवानों की गाड़ी आई, 8 जवान शहीद, एक ड्राइवर की भी मौत और 4 जनवरी 2025 अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़, एक महिला नक्सली समेत 5 नक्सली ढेर, एक DRG जवान शहीद हुए थे।


Related Articles