Sourav Ganguly Biopic Lead Actor: भारतीय क्रिकेट को नई पहचान दिलाने वाले ‘दादा’ अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली के जीवन पर आधारित बायोपिक का ऐलान हो गया है। खास बात यह है कि अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इस फिल्म में सौरव गांगुली का किरदार निभाएंगे।
राजकुमार राव निभाएंगे गांगुली का किरदार
नेशनल अवॉर्ड विनर और दमदार एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह सौरव गांगुली की बायोपिक में लीड रोल निभाने जा रहे हैं। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा, “मैं नर्वस हूं, यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन इसमें काफी मजा आने वाला है।” एक्टर ने यह भी बताया कि वह बंगाली लहजे को सीखने और गांगुली के अंदाज को पर्दे पर उतारने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस किरदार को अपने करियर का सबसे बड़ा चैलेंज बताया है।
गांगुली को भी है राजकुमार राव पर भरोसा
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी इस बायोपिक को लेकर अपनी सहमति जता दी है। गांगुली ने खुलकर कहा कि राजकुमार राव को उनके किरदार के लिए फाइनल कर दिया गया है। उन्हें पूरा यकीन है कि उनसे बेहतर कोई और यह रोल निभा ही नहीं सकता। गांगुली ने कहा, “मेरे ख्याल से सही शख्स इसे कर रहा है… मैं उनकी हर तरह से मदद करूंगा।”
2026 में बड़े पर्दे पर दिखेगी गांगुली की कहानी
भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। खुद गांगुली ने जानकारी दी है कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होने की संभावना है। वहीं फिल्म को दिसंबर 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। क्रिकेट और सिनेमा प्रेमियों को अब बेसब्री से इंतजार रहेगा उस पल का जब दादा की ज़िंदगी का हर उतार-चढ़ाव बड़े पर्दे पर जीवंत होगा।