सक्ती जिले में रोड पर साइड न देने पर कुछ लड़कों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से एक युवक पर जानलेवा हमला किया। इतना ही नहीं उसे अधमरी हालत में सड़क पर छोड़कर भाग गए थे। यह पूरी घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के सकर्रा गांव की बताई जा रही है। अब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी की शिकायत पर मारपीट सहित गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
Read More : CBSE का बड़ा फैसला: अब साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, फाइनल शेड्यूल जारी
ये है पूरा मामला
पीड़ित भूपेंद्र साहू की मां श्याम भाई साहू ने मालखरौदा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनके पति खगेंद्र साहू का निधन दिसंबर 2014 में हो गया था। उनके दो बेटे, जशवंत साहू और भूपेंद्र साहू, उनके साथ रहते हैं। 23 जून 2025 को दोपहर 2 बजे भूपेंद्र ने खाना खाकर टहलने के लिए घर से निकलने की बात कही। कुछ देर बाद पड़ोसी मुनु साहू ने फोन कर बताया कि भूपेंद्र पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला किया है और वह रोड किनारे पड़ा है।
श्याम भाई तुरंत घटनास्थल पहुंचीं, जहां भीड़ जमा थी। भूपेंद्र खून से लथपथ और बेहोश पड़ा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम कटारी के सुनील चंद्रा और उसके दो साथियों ने पुरानी रंजिश और साइड न देने की बात पर गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और जानलेवा हमला किया।
पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्ती की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकिता शर्मा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मालखरौदा पुलिस ने श्याम भाई की शिकायत पर भारतीय नवसनद (BNS) की धारा 296, 351(1), 109, और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने ग्राम फरसवानी और कटेकोनी (थाना डभरा क्षेत्र) से तीन आरोपियों- युगल किशोर चंद्रा, शशि चंद्रा, और सुनील चंद्रा- को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पीड़ित को अस्पताल में कराया भर्ती
गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र साहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण चिकित्सक उनकी निगरानी कर रहे हैं।