CBSE का बड़ा फैसला: अब साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, फाइनल शेड्यूल जारी

CBSE का बड़ा फैसला: अब साल में दो बार होगी 10वीं की बोर्ड परीक्षा, फाइनल शेड्यूल जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार कराने की पुष्टि कर दी है। यह नीति पहले ड्राफ्ट के रूप में सामने आई थी, लेकिन अब इसे आधिकारिक रूप से मंजूरी मिल गई है। बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बुधवार, 25 जून को इसकी जानकारी दी।

छात्रों को मिलेगा परीक्षा का विकल्प

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने साफ किया है कि कक्षा 10 के छात्रों के लिए साल 2026 से बोर्ड परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। इसमें पहला चरण अनिवार्य होगा यानी सभी विद्यार्थियों को इसमें शामिल होना जरूरी होगा। दूसरा चरण वैकल्पिक रहेगा। इसका मतलब यह है कि छात्र अपनी इच्छा से इस परीक्षा में बैठ सकते हैं या छोड़ भी सकते हैं।

Read More : CG Corona Update: रायपुर में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, राजनांदगांव में 3 मौत, CMHO ने कहा- लक्षण दिखते ही कराएं इलाज

फरवरी और मई में होंगे दो बोर्ड एग्जाम

सीबीएसई की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कक्षा 10 के लिए साल 2026 से बोर्ड परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण फरवरी में होगा। वहीं दूसरा फेज मई में आयोजित किया जाएगा। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों पर परीक्षा का दबाव कम करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए एक और अवसर देना है। यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अंतर्गत किया गया है, जिससे शिक्षा प्रणाली को अधिक लचीला बनाया जा सके।

फिलहाल 12वीं पर नहीं लागू होगा नियम

सीबीएसई के नए सिस्टम के तहत अब कक्षा 10 में सप्लीमेंट्री परीक्षाएं पूरी तरह समाप्त कर दी गई हैं। यह नया नियम फिलहाल केवल कक्षा 10 के छात्रों पर लागू होगा। कक्षा 12 के लिए यह व्यवस्था अभी लागू नहीं की गई है।

Read More : MP News: अपनी ही चाची से इश्क लड़ा रहा था युवक, घर से भागा तो परिवार वालों ने एक साथ खाया जहर, 4 लोगों की मौत

इस महीने आएगा रिजल्ट

दो चरणों में होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम की जानकारी भी सामने आ गई है। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा के पहले चरण का परिणाम अप्रैल 2026 में जारी किया जाएगा। वहीं मई में होने वाली वैकल्पिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का परिणाम जून 2026 में घोषित किया जाएगा।

तीन विषयों में सुधार का मौका

सीबीएसई के नए नियम के अनुसार, दो बार बोर्ड परीक्षा देने वाले कक्षा 10 के छात्रों को तीन प्रमुख विषयों में अपने अंक सुधारने का मौका मिलेगा। इनमें साइंस, मैथ्स, सोशल साइंस और भाषा जैसे विषय शामिल होंगे, जिनमें से छात्र कोई भी तीन चुन सकते हैं। इंटरनल असेसमेंट्स पूरे शैक्षणिक सत्र में सिर्फ एक बार ही किए जाएंगे ।वही दोनों चरणों के लिए मान्य होंगे।


Related Articles