Panchayat Season 4: पंचायत वेब सीरीज का चौथा सीजन अब ज्यादा दूर नहीं है। जिस पल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, वो आखिरकार आ ही गया है। फुलेरा गांव की कहानी फिर से शुरू होने वाली है! ये नया सीजन 24 जून 2025 की रात 12 बजे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।
फुलेरा गांव में लौटेगा चुनावी माहौल
इस बार की कहानी का मुख्य फोकस है ग्राम पंचायत चुनाव। ट्रेलर में दिखाया गया है कि मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच प्रधानी को लेकर जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। पूरा गांव दो गुटों में बंटा हुआ नजर आता है। सचिव जी, प्रह्लाद चा, विकास, रिंकी और अन्य सभी किरदार इस बार चुनावी रंग में रंगे हुए है।
गांव की राजनीति
ट्रेलर में एक सीन ऐसा भी है जिसमें प्रचार के दौरान सचिव जी की पिटाई हो जाती है, जिससे साफ हो जाता है कि इस बार सियासत और चुनावी माहौल तनाव से भरा होगा। सीजन 4 में गांव की राजनीति, वोटिंग का बिहेवियर, रैलियों के वादे और चुनावी रणनीतियां बड़े ही देसी और मजेदार अंदाज में दिखाई जाएंगी।
सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी
इस बार सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी में भी आगे बढ़ते हुए कुछ खास पल नजर आएंगे। ट्रेलर में दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियां दिखती हैं, जो कहानी को रोमांस की एक प्यारी सी मिठास देंगी।
पुराना कास्ट फिर लौटेगा
इस बार भी दर्शकों के चहेते वही पुराने और पसंदीदा कलाकार वापसी कर रहे है। जितेंद्र कुमार एक बार फिर सचिव जी के किरदार में नजर आएंगे, जबकि नीना गुप्ता निभाएंगी मंजू देवी का रोल और रघुबीर यादव दिखेंगे उनके पति यानी प्रधान-पति के रूप में। फैसल मलिक इस बार भी प्रह्लाद चा, चंदन रॉय विकास, और सान्विका रिंकी के किरदार में नजर आएंगे।
इसके अलावा पंकज झा, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और अशोक पाठक भी अपनी-अपनी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जो सीरीज को और भी दिलचस्प बनाएंगे।
रिलीज डेट और समय
‘पंचायत सीजन 4’ को आप 24 जून की रात 12 बजे से अमेज़न प्राइम पर देख सकते है। फैंस इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और उम्मीद की जा रही है कि यह सीजन भी दर्शकों को पहले की तरह खूब पसंद आएगा।
तो तैयार हो जाइए फुलेरा की पंचायत की राजनीति, प्यार और ड्रामा से भरपूर एक और मजेदार सफर के लिए!