लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। पहली पारी में 134 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया। इसी के साथ पंत SENA देशों में किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस शानदार बल्लेबाज़ी ने भारत को मुकाबले में मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया है।
विदेश में चमका पंत का बल्ला
लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 140 गेंदों में 118 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के जड़े। यह टेस्ट करियर का उनका 8वां शतक रहा, जिसमें से 6 उन्होंने विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी 5वीं और इंग्लैंड में चौथी सेंचुरी रही। इस प्रदर्शन के साथ पंत विदेशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
एक टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बने पंत
ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट में दोनों पारियों में शतक लगाकर एक दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई है। इससे पहले यह कारनामा 2001 में जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। इसके साथ ही पंत भारत के पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में दो बार शतक का आंकड़ा छुआ है।
एक टेस्ट में पांच शतक
लीड्स टेस्ट टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है। इस मुकाबले में अब तक भारतीय बल्लेबाज़ों की ओर से 5 शतक देखने को मिल चुके हैं। ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा, जबकि यशस्वी जायसवाल, कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने भी शानदार सेंचुरी लगाई। यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी एक टेस्ट मैच में भारत के पांच बल्लेबाज़ों ने शतक ठोका हो।