भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इस दिग्गज ने अब उस तारीख को याद किया है जो उनके करियर की शुरुआत का प्रतीक है। 23 जून वही दिन है जब रोहित ने 18 साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
बताया क्यों खास है 23 जून
रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उस वक्त उनकी उम्र महज 20 साल थी। इस खास दिन की याद में रोहित भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर अपने पहले हेलमेट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा.. “हमेशा आभारी रहूंगा, 23.06.07”

बीते 18 सालों में रोहित ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हर चुनौती का मजबूती से सामना करते हुए वह आज भारत के सबसे सफल और भरोसेमंद ओपनर्स में गिने जाते हैं। भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी जिता चुके रोहित को ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है।
आंकड़ों में देखें ‘हिटमैन’ की बादशाहत
रोहित शर्मा का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में **लिखा जा चुका है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 273 मैचों में 48.76 के औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं। वे वनडे इतिहास के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए हैं। उनका 264 रन का व्यक्तिगत स्कोर आज भी वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च स्कोर है।
टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित ने 67 मैचों में 40.57 के औसत से 4,301 रन बनाए हैं। वहीं हाल ही में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल टी20 से संन्यास ले लिया। इस फॉर्मेट में उन्होंने 159 मैचों में 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4,231 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 121 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।
कप्तान के तौर पर भी रचा इतिहास
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। उनकी अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया। इसके बाद 2025 में भी रोहित की कप्तानी चमकी और भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर खिताब पर कब्जा किया।