Raipur News: प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में चोरी, दिनदहाड़े मरीज का पर्स पर्स ले भागे चोर

Raipur News: प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में चोरी, दिनदहाड़े मरीज का पर्स पर्स ले भागे चोर

रायपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. यहां चोर इलाज कराने आए मरीज के परिजन का पर्स उड़ा ले गया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अस्पताल में चोरी से मरीजों के परिजन दहशत में हैं. मौदहापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नवापारा, जिला रायगढ़ निवासी केवल साहू ने मौदहापारा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. प्रार्थी ने बताया कि मेकाहारा में मौसाजी का इलाज चल रहा है. परिवार समेत मेकाहारा आए हैं. आज उनका पर्स चोरी हो गया. पर्स में दो मोबाइल और 40 हजार रुपए नगद कैश था. सीसीटीवी फुटेज में युवक पर्स की चोरी करते दिख रहा है. प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.



Related Articles