IND vs ENG 1st Test : शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान अपने डेब्यू की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की। 25 वर्षीय गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह टेस्ट कप्तानी डेब्यू में शतक लगाने वाले सिर्फ पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके बाद गिल की बल्लेबाजी की हर तरफ तारीफ हो रही थी, तभी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी वजह से वह मुश्किल में पड़ सकते हैं। अब देखना यह है कि आईसीसी इस पर क्या फैसला लेती है।
Read More : जेल में बंद आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत: हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, युवक के गले पर उंगलियों के निशान और 35 जख्म
विवाद ने बढ़ाई मुश्किल
शुभमन गिल ने लीड्स टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन 127 रन पर नाबाद रहे और दूसरे दिन 147 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है, जिसमें उन्होंने 227 गेंदों में 19 चौके और एक छक्का लगाया। यह गिल का छठा टेस्ट शतक था और एशिया के बाहर उनका पहला शतक भी। गिल की यह पारी भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचाने वाली साबित हुई। इससे पहले उन्होंने 2021 में गाबा टेस्ट में 91 रन बनाकर ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
Read More : Fraud Case: लोन की पूरी क़िस्त कंपनी करेगी जमा, ये झांसा देकर 140 लोगों से की करोड़ों की ठगी
ICC नियमों के उल्लंघन में फंसे गिल
लीड्स टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा, लेकिन इसी दौरान उनके पहनावे को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया। गिल ने बल्लेबाजी करते वक्त काले रंग के मोजे पहने थे, जो आईसीसी के ड्रेस कोड नियम 19.45 का उल्लंघन हो सकता है।
मई 2023 में अपडेट हुए इस नियम के अनुसार, टेस्ट मैचों में खिलाड़ी केवल सफेद, क्रीम या हल्के ग्रे रंग के मोजे पहन सकते हैं। अगर यह उल्लंघन जानबूझकर किया गया माना जाता है, तो इसे लेवल 1 अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा। ऐसे में गिल पर मैच फीस का 10 से 20 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है। अब सबकी नज़रे इस बात पर टिकी हैं कि आईसीसी इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।