रायपुर। राजधानी के रामनगर इलाके में दिशा कॉलेज रोड पर शनि मंदिर के पास अवैध धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि महेंद्र महानंद के घर के सामने गरीब तबके के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराने का प्रयास हो रहा है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और धर्मांतरण की गतिविधि को रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके से पास्टर अमित सिंह, केशव महानंद, दुर्गेश महानंद, और महेंद्र महानंद को गिरफ्तार किया। सभी को सरस्वती नगर थाने ले जाया गया।
बजरंग दल ने किया विरोध
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के जिला मंत्री बंटी कटरे ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे स्थानीय कार्यकर्ताओं से सूचना मिली थी कि रामनगर में धर्मांतरण की गतिविधि चल रही है। बजरंग दल के कार्यकर्ता देवेंद्र शर्मा, योगेश त्रिपाठी, रूपेश रांगडाले, डी. राणा, राम देवांगन, विशाल मानिकपुरी, भरत शाह, और गोल्डी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि मोहल्ले के गरीब लोगों को धर्मांतरण के लिए उकसाया जा रहा था। जब कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और हंगामा हुआ।
Read More : Fraud Case: लोन की पूरी क़िस्त कंपनी करेगी जमा, ये झांसा देकर 140 लोगों से की करोड़ों की ठगी
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक लोगों को कई वाहनों में सरस्वती नगर थाने ले जाया। शिकायत दर्ज की गई कि पास्टर अमित सिंह ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके अलावा पहले भी इस क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान सांग बाणा जुलूस को एक समुदाय विशेष ने रोकने की कोशिश की थी और मंदिर में आरती के समय साउंड बॉक्स बजाने पर आपत्ति जताई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की और मामला शांत हुआ।
बजरंग दल की मांग, कठोर कानून लागू हो
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की। बंटी कटरे ने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए ताकि सनातन संस्कृति और हिंदू धर्म की रक्षा हो सके। उन्होंने गरीब और कमजोर वर्ग को निशाना बनाकर धर्मांतरण की कोशिशों की निंदा की।
Read More : जेल में बंद आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत: हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, युवक के गले पर उंगलियों के निशान और 35 जख्म
बृजमोहन अग्रवाल ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
रायपुर सांसद और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने इस घटना पर कड़ा रुखट लेते हुए कहा कि अवैध धर्मांतरण करने वालों को कानूनी तरीके से सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने के लिए कठोर से कठोर कानून बनाया जाएगा। रायपुर सांसद ने यह बयान भाजपा के संकल्प से सिद्धि अभियान के तहत आयोजित एक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में दिया। इस बैठक में केंद्र की मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने पर चर्चा हुई।
उन्होंने आगे कहा कि सनातन संस्कृति, योग, वैदिक शिक्षा, और भारतीय संस्कारों को स्कूल शिक्षा में शामिल किया जाएगा, जो नए और आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण को एक बड़ी समस्या बताया, खासकर आदिवासी क्षेत्रों जैसे बस्तर और सरगुजा में, जहां सनातन संस्कृति और आदिवासी अस्मिता को निशाना बनाया जा रहा है।
रायपुर के एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि एक पादरी और उसके परिजन के ऊपर ममाला दर्ज किया है। उन लोगों को आजाद चौक थाने में लाया गया है। वहीं उन लोगों के खिलाफ सरस्वती नगर थाने में धर्म परिवर्तन का अपराध पंजीकृत किया जा रहा है।