ट्रंप का न्योता ठुकराकर ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी: G7 समिट के दौरान ट्रंप से फोन पर क्या बोले थे PM मोदी, आज बताई सच्‍चाई…

ट्रंप का न्योता ठुकराकर ओडिशा पहुंचे पीएम मोदी: G7 समिट के दौरान ट्रंप से फोन पर क्या बोले थे PM मोदी, आज बताई सच्‍चाई…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ओडिशा दौरे पर भुवनेश्वर में आयोजित भव्य जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि “G7 से लौटते समय राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें फोन कर कनाडा से सीधे अमेरिका आने का निमंत्रण दिया था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा – “मुझे तो महाप्रभु की धरती पर जाना बहुत जरूरी है।”

Read More : कांकेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा “अभी 2 दिन पहले मैं कनाडा में G7 समिट के लिए वहां था और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा, अब कनाडा तो आए ही हैं तो वॉशिंगटन होकर जाइए… उन्होंने बहुत आग्रह से निमंत्रण दिया। मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति को कहा कि आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद, मुझे तो महाप्रभु की धरती पर जाना बहुत जरूरी है और इसलिए मैंने उनके निमंत्रण को नम्रता पूर्वक मना किया…”

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक दौरा नहीं, बल्कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ के प्रति भक्ति और जनता से प्रेम का प्रमाण है।

Read More : IND vs ENG 1st Test: लीड्स में राहुल-जायसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, 39 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

ओडिशा में प्रधानमंत्री मोदी के संबोध‍न के मुख्‍य बिंदू

  • “पहले ओडिशा के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पूरा लाभ नहीं मिल पाता था। अब राज्य और केंद्र, दोनों की योजनाएं मिलकर डबल लाभ दे रही हैं। धान की खरीद पर अधिक मूल्य की गारंटी से लाखों किसानों को सीधा फायदा हुआ है। पहले जो योजनाएं अधूरी रह जाती थीं, अब उनका पूरा लाभ हर नागरिक तक पहुंच रहा है।” – पीएम मोदी
  • “हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ना है। ओडिशा के जनजातीय समाज को पहले सिर्फ वोटबैंक समझा गया, उन्हें विकास से वंचित रखा गया। हमारी सरकार ने आदिवासियों को सिर्फ अधिकार नहीं दिए, उन्हें भागीदारी भी दी। पहले जहां गरीबी, पिछड़ापन और उपेक्षा थी, आज वहां सम्मान और विकास है।” – पीएम मोदी
  • “आदिवासी क्षेत्र कभी नक्सलवाद का गढ़ हुआ करते थे। अब वहां विकास की गंगा बह रही है। एक ओर हमने हिंसा फैलाने वालों पर कार्रवाई की, दूसरी ओर स्कूल, अस्पताल और सड़कें पहुंचाईं। अब देश के सिर्फ 20 जिलों में नक्सली गतिविधि बची है। मोदी की गारंटी है— आतंकवाद का अंत होगा, विकास हर गांव तक पहुंचेगा।” – पीएम मोदी
  • “देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो ओडिशा की बेटी हैं, उनके मार्गदर्शन में कई योजनाएं लागू हो रही हैं। पहली बार मछुआरों के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना लाई गई है। इसमें किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है और ₹25,000 का विशेष फंड बनाया गया है, जिससे मछुआरे और युवा लाभान्वित होंगे।” – पीएम मोदी

Related Articles