भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत करते हुए इतिहास रच दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की, जो इंग्लैंड में भारत की तरफ से पहले टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई है। इस रिकॉर्ड साझेदारी ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई और पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया।
Read More : दिव्या देशमुख बनीं देश की शतरंज क्वीन, पीएम मोदी ने दी बधाई, वर्ल्ड नंबर 1 को हराया
गावस्कर-श्रीकांत का रिकॉर्ड टूटा
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने हेडिंग्ले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े और 1986 में सुनील गावस्कर और के. श्रीकांत द्वारा इंग्लैंड में बनाई गई 64 रनों की ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह अब इंग्लैंड में पहले टेस्ट में भारत की ओर से सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है।
Read More : कांकेर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर
विदेशी सरजमीं पर भारत की बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप्स
भारत के विदेशी दौरों में पहले टेस्ट की पहली पारी में ओपनिंग साझेदारियों ने कई बार मजबूत शुरुआत दी है। अब केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी भी इस खास सूची में शामिल हो गई है। उन्होंने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 91 रनों की साझेदारी कर चौथा स्थान हासिल किया।
इस सूची में शीर्ष पर हैं मुरली विजय और शिखर धवन, जिन्होंने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में 283 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में 160 रन जोड़े थे। तीसरे नंबर पर हैं केएल राहुल और मयंक अग्रवाल, जिन्होंने 2021 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 117 रन की साझेदारी की थी। राहुल अब दो बार इस खास सूची में शामिल हो चुके हैं।