Amit Shah CG Visit: 22 जून को छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का करेंगे भूमिपूजन

Amit Shah CG Visit: 22 जून को छत्तीसगढ़ आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का करेंगे भूमिपूजन

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NSFU) कैंपस का भूमिपूजन करेंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने गुरूवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी है।

Read More : सहमति से बने संबंध तो दुष्कर्म नहीं: रायगढ़ रेप केस में हाईकोर्ट का निर्णय, फास्ट ट्रैक कोर्ट का आदेश रद्द

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की जानकारी देते हुए बताया कि नवा रायपुर में 40 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। लगभग साढ़े 3 सौ करोड़ रुपए की लागत से विश्वविद्यालय बनेगा। भवन बनने के पहले यूनिवर्सिटी में इसी शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई शुरू हो जाएगी, जिसके लिए ट्रांजिट कैंपस का भी गृह मंत्री शुभारंभ करेंगे।

Read More : MCB में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल: जिला अस्पताल में पहली बारिश में हुआ तर-बतर, वीडियो वायरल

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने प्रवास के दौरान प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। हालांकि बैठक के लिए स्थान अभी तय नहीं किया गया है। इसके साथ शाह शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपंजे के परिजनों के अलावा बस्तर में जवानों से मुलाकात करेंगे।

Read More : सरकारी अस्पतालों में मीडिया कवरेज पर रोक! पत्रकारों ने किया विरोध, जलाई आदेश की प्रतियां

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून की शाम रायपुर पहुंचेंगे और भाजपा प्रदेश कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरे के दौरान अमित शाह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों की स्थिति पर उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Read More : रायपुर में कांग्रेस नेता हसन आबिदी गिरफ्तार, पटवारी के पति से 70 लाख की थी वसूली

सूत्रों के अनुसार, अमित शाह भाजपा के संगठनात्मक मामलों की भी समीक्षा कर सकते हैं। वे विधायकों और पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ भी बैठक कर सकते हैं। इसके जरिए आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा और प्रदेश संगठन को दिशा देने की संभावना है।


Related Articles