Naib Tehsildar Recruitment 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए शानदार अवसर, नायब तहसीलदार पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Naib Tehsildar Recruitment 2025: ग्रेजुएट युवाओं के लिए शानदार अवसर, नायब तहसीलदार पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्लीः सिविल सेवा को सुख-सुविधा और अन्य सुविधाओं के मामले में बेहतरीन नौकरी मानी जाती है। आप भी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने नायब तहसीलदार के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के जरिए पूरे राज्य में नायब तहसीलदार के कुल 75 पद भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जुलाई 2025 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in के ज़रिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read More : रायपुर में लैंड इंडिगो विमान में आई तकनीकी दिक्कत, 40 मिनट तक नहीं खुला दरवाजा, अंदर फंसे रहे पूर्व CM, विधायक समेत कई पैसेंजर

जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक बोर्ड की ओर से कुल 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए और उन्हें उर्दू का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवारों का सेलेक्शन एक लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे और सवाल केवल अंग्रेजी भाषा में होंगे।

एज लिमिट :

18 से 40 साल
आरक्षित वर्गों को छूट नियमानुसार दी जाएगी।

फीस :

जनरल : 600 रुपए
एससी, एसटी-1, एसटी-2, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूबीडी : 500 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी : 35,900 – 113500 रुपए प्रतिमाह

Read More : छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायकों को मिला नया टास्क, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, बताएंगे मोदी सरकार की उपलब्धियां

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

JKSSB में आवेदन करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर, ऑनलाइन आवेदन लिंक ढूंढें और उस पर क्लिक करें।

अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करें।

एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए, तो अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें। अपनी पर्सनल और एजुकेशनल जानकारी दर्ज करें।

फोटो और साइन समेत जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

उपलब्ध पेमेंट मैथड का इस्तेमाल करके आवेदन फीस का भुगतान करें।

फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।


Related Articles