आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज़: 131 मुकाबलों में तय होगी टेस्ट क्रिकेट की नई बादशाहत, देखें पूरा शेड्यूल

आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का आगाज़: 131 मुकाबलों में तय होगी टेस्ट क्रिकेट की नई बादशाहत, देखें पूरा शेड्यूल

World Test Championship 2025-27: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर शानदार क्रिकेटिंग अनुभव की सौगात लेकर आ रहा है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का नया सीजन, जिसकी शुरुआत आज यानी 17 जून से हो रही है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 131 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसमें दुनिया की 9 बड़ी टेस्ट टीमें आपस में भिड़ेंगी। अगले दो साल तक चलने वाले इस चक्र की हर सीरीज़ अहम होगी, क्योंकि सभी टीमों का लक्ष्य एक ही है…टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बनना।

दक्षिण अफ्रीका का दबदबा

पिछले सीजन में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार खिताब जीता था। यह जीत टेस्ट इतिहास का यादगार पल बन गई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने खुद को एक मजबूत दावेदार के तौर पर सामने ला दिया है। ऐसे में नए सीजन में सभी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ना होगा, जिसकी वजह से इस बार टूर्नामेंट पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होने वाला है।

Read More : ED के रडार पर क्रिकेट के दिग्गज, अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन से जुड़ा है मामला

दिग्गज की विदाई के साथ होगी WTC 2025-27 की शुरुआत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच से हो रही है। इस मैच के बाद श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा स्टार को इस टेस्ट मैच में आखिरी बार मैदान पर खेलते हुए देख पाएंगे।

Read More : तीन-तीन सुपर ओवर के बाद निकला नतीजा, ऐसा रोमांच क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं देखा…

कौन सी टीम खेलेगी कितने मैच?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के इस नए चक्र में हर टीम को अलग-अलग संख्या में मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। सबसे ज्यादा 22 टेस्ट मुकाबले ऑस्ट्रेलिया खेलेगा, जबकि इंग्लैंड को 21 मैचों में उतरना है। भारत 18 मैच खेलेगा, जिनमें से 9 घरेलू और 9 विदेशी मैदानों पर होंगे। न्यूजीलैंड को 16 मुकाबले मिलेंगे। वहीं साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज दोनों 14-14 टेस्ट खेलेंगे। पाकिस्तान की टीम 13 मैचों में भाग लेगी। बांग्लादेश और श्रीलंका को 12-12 मुकाबले खेलने का अवसर मिलेगा।


Related Articles