पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं। इन तीनों खिलाड़ियों पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने का आरोप है। इस मामले में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और उर्वशी रौतेला का नाम भी सामने आया है। ईडी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह जांच प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet के प्रचार से जुड़ी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मानना है कि 1xBet जैसे प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म विज्ञापनों और भ्रामक तरीकों के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। एजेंसी का आरोप है कि ये प्लेटफॉर्म नामी हस्तियों के साथ मिलकर आम लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ईडी ने कहा कि ये बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं। ईडी के मुताबिक इस नेटवर्क के जरिए कई लोगों को आर्थिक नुकसान भी हुआ है, जिसकी जांच अब तेज कर दी गई है।
Read More : राजा की हत्या के बाद सोनम ने क्या किया, किसने किया पहला वार, सीन रीक्रिएट होने के बाद एसपी ने बताया
स्किल गेम के नाम पर चल रहा था सट्टेबाजी का खेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में सामने आया है कि 1xBet जैसे प्लेटफॉर्म अलग-अलग नामों का इस्तेमाल कर प्रचार करते हैं। यूजर्स को वेब लिंक या QR कोड के जरिए सीधे अवैध सट्टेबाजी साइट्स पर पहुंचाते हैं। ED का कहना है कि यह भारतीय कानूनों का खुला उल्लंघन है। जांच में यह भी पाया गया कि ये प्लेटफॉर्म खुद को स्किल-बेस्ड गेम बताकर लोगों को भ्रमित करते हैं। इनमें रिग्ड एल्गोरिथ्म का इस्तेमाल किया जाता है जिससे यूजर्स को लगातार नुकसान होता है। इसी वजह से ये प्लेटफॉर्म सट्टेबाजी और जुए की श्रेणी में आते हैं।
ऑनलाइन सट्टेबाजी का जाल
इससे पहले 2023-24 में देशभर में सुर्खियां बटोरने वाले महादेव ऑनलाइन सट्टा घोटाले ने भी बड़ा सवाल खड़ा किया था । इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेताओं के नाम सामने आए थे। उन पर घोटाले से फायदा उठाने का आरोप लगा था। वहीं बघेल ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था। ईडी के मुताबिक, महादेव घोटाले से जुड़ी अवैध कमाई ₹6,000 करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है।