रायपुरः छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश से नक्सलवाद के नासूर को खत्म करने लिए भाजपा सरकार ने डेडलाइन मार्च 2026 तय कर रखी है। केंद्र से समन्वय के साथ छत्तीसगढ़ की साय सरकार नक्सलियों के खात्मे को लेकर अभियान को और भी तेज कर दिया गया है। वहीं अब नक्सलियों के हौसले भी पस्त नजर आ रहे हैं। एक ओर बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो रहा है तो दूसरी ओर अब बस्तर जिले में प्राइवेट बाउंसरों का आतंक बढ़ रहा है। ये बाउंसर बस्तर के भोले-भाले लोगों का अपहरण कर अवैध वसूली कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 7 प्राइवेट बाउंसरों को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 लोग फरार है।
दरअसल, दंतेवाड़ा निवासी नजीम खान रायपुर और दुर्ग-भिलाई से बाउंसर बुलवाकर गीदम निवासी हेमंत नेताम और उसके साथियों का अपहरण करवा रहे थे। दो स्कॉर्पियो से करीब 15 बाउंसर इस वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। पीड़ित के परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद इन्हें पकड़ा। गिरफ्तार बाउंसरों में रायपुर राजातालाब निवासी बाउंसर सलमान खान और आसिफ खान, दुर्ग भिलाई के शरद कुमार ओझा, ललित कुमार सारथी, यशवंत ठाकुर, रामकुमार थानेकर, श्याम झा शामिल है। वहीं 6 बाउंसर फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने दो स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया है। गीदम थाना में सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत कई संगीन धाराओं में FIR दर्ज की गई है।