CG News: रायपुर में पकड़ी गई 105 लीटर विदेशी शराब, आबकारी विभाग ने आरोपी को भी दबोचा

CG News: रायपुर में पकड़ी गई 105 लीटर विदेशी शराब, आबकारी विभाग ने आरोपी को भी दबोचा

Raipur Foreign Liquor Seized: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग ने दलदल सिवनी इलाके से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी। पकड़ी गई 105 लीटर शराब कई ब्रांड्स की है। इसकी कीमत 1 लाख 59 हजार रुपए बताई गई है। शराब पकड़ने की पूरी कार्रवाई हर्ष प्राइड में हुई।

आरोपी संजय दासवानी भी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, जब्त शराब की बोतलों में मध्यप्रदेश की 9 बोतल रेड लेबल व्हिस्की, 9 बोतल हंड्रेड पाइपर व्हिस्की,10 बोतल ब्लैक एंड वाइट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की, 23 बोतल रॉयल स्टेग व्हिस्की, 4 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की, 24 बोतल ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा व्हिस्की और 90 बोतल किंगफिशर बियर केन जब्त किया गया है। आबकारी टीम ने अवैध शराब के साथ आरोपी संजय दासवानी को भी गिरफ्तार किया है।


Related Articles