CG Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री लखमा और बेटे की करोड़ों की संपत्ति सीज

CG Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री लखमा और बेटे की करोड़ों की संपत्ति सीज

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा की संपत्ति सहित कांग्रेस भवन को सीज किया है। ईडी ने कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा की 5.50 करोड़ की संपत्ति को सीज किया है। इसके अलावा सुकमा में स्थित कांग्रेस कार्यालय की 65 लाख की संपत्ति को अटैच किया है। ईडी के अनुसार कवासी लखमा ने अपराध की आय के रूप में कुल 72 करोड़ की अवैध राशि प्राप्त की है। इस राशि में से ₹4.60 करोड़ का उपयोग भवन निर्माण और यात्रा व्यय में किया गया है।

ईडी के आदेश में उल्लेख है कि कवासी लखमा ने अपराध की आय जानबूझकर प्राप्त, अर्जित, कब्जा एवं उपयोग की है, जिसे शराब घोटाले से अर्जित किया गया था। इस धनराशि को वैध धन दिखाने के लिए प्रयत्न किए गए तथा शेष धन को छिपाया गया ताकि प्रवर्तन एजेंसियां इसका पता न लगा सकें।

Read More : भाजपा सांसद विवेक साहू ने कार्यकर्ताओं से धुलवाए पैर, वीडियो वायरल, कांग्रेस बोली- सातवें आसमान पर पहुंच गया है सत्ता का नशा

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कवासी लखमा ने रायपुर के पुरैना स्थित विधायक कॉलोनी में 375 वर्गमीटर (4035 वर्गफुट) भूमि छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड से लगभग चार लाख में खरीदी थी, जिसका वर्तमान सरकारी सर्किल दर के अनुसार मूल्य 93.75 लाख आंका गया है।

Read More : IMP24 न्यूज की खबर का बड़ा असर, हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वालों पर होगी FIR, बुद्ध धम्म सम्मेलन के आयोजकों को नोटिस जारी

ईडी आदेश के अनुसार, रायपुर की संपत्ति का 100% भूमि और 71.33% निर्मित भवन तथा शेष 28.67% भवन का क्षेत्रफल अपराध से अर्जित आय के बराबर मूल्य के रूप में अटैच किया गया है। इसी तरह सुकमा स्थित संपत्ति का 85% क्षेत्रफल अपराध की आय से बनी होने के कारण जब्त किया गया है। ईडी के आदेश में कहा गया है कि इन संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त करना पूरी तरह उचित है।


Related Articles