भिलाई: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्नेहा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने एक विशेष वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की है। “पेड़ लगाना है, जीवन बचाना है” के संकल्प के साथ यह अभियान भिलाई-03 क्षेत्र से आरंभ हुआ है। इसका उद्देश्य न केवल पौधे लगाना है, बल्कि उनकी देखभाल और सुरक्षा को भी सुनिश्चित करना है।
फाउंडेशन की संस्थापक स्नेहा गिरि ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, “हम हर पौधे को अपने बच्चे की तरह पालेंगे, ताकि वह एक मजबूत और छायादार वृक्ष बन सके।” तीन महीने तक चलने वाले इस अभियान में हजारों पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्थानीय नागरिकों, युवाओं, स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को भी सक्रिय रूप से जोड़ा जा रहा है। पौधों की सुरक्षा हेतु गार्डिंग, सिंचाई और निगरानी की विशेष व्यवस्था की गई है।

स्नेहा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन वर्षों से पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। इस मुहिम के माध्यम से संस्था ने एक बार फिर समाज को हरित और सतत विकास की दिशा में प्रेरित किया है। संस्था ने सभी नागरिकों से इस अभियान में सहभागी बनने की अपील की है, ताकि मिलकर हम एक हरित, स्वच्छ और सुरक्षित भारत का निर्माण कर सकें।
