Jashpur News: महंगी शराब की लत ने बना दिया चोर! चोरी के पैसों से दोस्तों को कराता था महंगी पार्टी, पकड़े जाने पर बयां की कहानी

Jashpur News: महंगी शराब की लत ने बना दिया चोर! चोरी के पैसों से दोस्तों को कराता था महंगी पार्टी, पकड़े जाने पर बयां की कहानी

जशपुर: बगीचा पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो महंगी शराब पीने की लत के चलते चोरी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देता था। आरोपी प्रमोद खेस्स को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जहां उसने जुर्म कबूल करते हुए चोरी की पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30,000 रुपए नगद जब्त किया है जबकि बाकी रकम उसने शराब पार्टी, घूमने-फिरने और ऐश-मौज में उड़ा दी।

Read More : Naxalites Sudhakar Killed News: नक्सलियों को दूसरा बड़ा झटका.. बसवराजू के बाद दुर्दांत नक्सली सुधाकर भी एनकाउंटर में ढेर.. था एक करोड़ का इनामी

मामला बगीचा थाना क्षेत्र के बूढ़ाडाँड़ गांव का है। 27 मई की रात को गांव के निवासी अविनाश कुमार गुप्ता के घर संचालित कियोस्क शाखा सेंटर से एक लाख बीस हजार रुपये चोरी हो गए थे। इस संबंध में उन्होंने बगीचा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामला संज्ञान में आते ही जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव का एक साधारण सा युवक, जो पहले मामूली शराब पिया करता था अब इन दिनों रोज महंगी शराब का सेवन कर रहा है और अपने दोस्तों को भी खुले हाथों से शराब पिला रहा है। इसके अलावा वह अक्सर बाहर घूमने-फिरने जाता देखा जा रहा है और पैसे लुटाने की प्रवृत्ति दिखा रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेह के घेरे में आए प्रमोद खेस्स को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक दिन किसी काम से अविनाश गुप्ता के घर गया था जहां उसने उन्हें कमरे में रखे बैग से पैसे निकालते हुए देखा। उसी समय उसकी नियत खराब हो गई और उसने मौका पाकर घर में घुसकर बैग से पूरे 1,20,000 रुपए चुरा लिए। चोरी के बाद उसने बैग को बाहर फेंक दिया था ताकि किसी को शक न हो। आरोपी ने बताया कि उसने ज्यादातर रकम दोस्तों के साथ शराब पीने, घूमने-फिरने और मौज-मस्ती में खर्च कर दी। फिलहाल आरोपी के पास बचे 30,000 रुपए को पुलिस ने जब्त कर लिया है।


Related Articles