छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के वैशाली नगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रिकेश सेन पर अली हुसैन सिद्दीकी ने पैसे नहीं देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने इसकी शिकायत सहायक श्रम आयुक्त से भी की है। अली हुसैन सिद्दीकी ने दावा किया है कि रिकेश सेन ने उन्हें सोशल मीडिया में आलोचना करने के लिए नौकरी पर रखा था। इसके बदले रिकेश सेन हर महीने 15 हजार रुपए सैलरी के तौर पर देता था। उनका आरोप है कि उन्हें 17 महीने का वेतन नहीं मिला है।
Read More : कर्नाटक स्टेडियम में भगदड़ की दुखद घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
सहायक श्रम आयुक्त को लिखे पत्र में पत्र में अली हुसैन सिद्दीकी ने कहा है कि रिकेश सेन ने उन्हें आलोचना करने के लिए रखा था और जब वो पैसे मांगने गया तो उन्होंने उसे पैसे देने से मना कर दिया है। उन्होंने है कहा कि सोशल मीडिया में अपने आलोचना (निगेटिव प्रचार) करने के लिये 15,000/- रूपये मासिक दर में काम पर रखे थे, ताकि विधायक जी चर्चा में हर समय बने रहे और कोई दूसरा उनका विरोध ना करे एवं उनके विरोधियों का पता मेरे माध्यम से चलता भी रहे, लेकिन उनके द्वारा 17 माह से आज तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है।
कई लोगों को भेजी शिकायत
रिकेश ने केवल श्रम आयुक्त ही नहीं, ब्लकि कई और अन्य लोगों को ये शिकायती पत्र भेजा है। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जगत प्रकाश नड्डा, बीएल संतोष, शिव प्रकाश, नितिन नबीन, विष्णुदेव साय, डॉ. रमन सिंह जैसे लोगों का नाम शामिल है।