Chhattisgarh Journalist रायपुर: छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित पत्रकार संजीत त्रिपाठी का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोतीलाल त्रिपाठी के पुत्र थे और लंबे समय से राजधानी रायपुर में पत्रकारिता कर रहे थे उनके निधन से राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है। मीडिया जगत में अपनी सधी हुई लेखनी, गहन अध्ययन और इंटरनेट पर प्रभावी उपस्थिति के लिए पहचान रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजीत त्रिपाठी प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के विभिन्न संस्थाओं में अपनी सेवाएं दी थी। काफी सरल स्वभाव के संजीत हमेशा अपने साथियों के सहयोग के लिए तत्पर रहते थे। कोरोना काल में भी उन्होने लोगों की काफी मदद पहुंंचायी थी।
आज निकलेगी अंतिम यात्रा
संजीत की अंतिम यात्रा निवास स्थान 242, समता कॉलोनी से मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए दोपहर 1.30 बजे निकलेगी। डॉ अखिलेश त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी,क्रांति कुमार त्रिपाठी, धनंजय त्रिपाठी, डॉ नीरजा शर्मा के भाई व अश्विन, अंशुल, अंकित, शिवांश, आदेश के चाचा थे।
IMP24 News ने दी श्रद्धांजलि
संजीत त्रिपाठी का निधन पर पूरे प्रदेश के पत्रकारों में शोक की लहर है। आईएमपी 24 के पत्रकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधान संपादक शुभम वर्मा ने उनके साथ विभिन्न संस्थानों में बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि उनका जाना छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके जाने से एक शून्य सा पैदा हो गया है, जिसे भर पाना असंभव है।