Excise Department Raid in Bhilai : दुर्ग। आबकारी विभाग की संभागीय उड़नदस्ता टीम ने भिलाई के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमनिया बार में छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान वहां भारी मात्रा में अवैध शराब का स्टॉक पाया गया। इसके साथ ही यहां लूज बॉटल मिली, जिससे शराब में मिलावट किए जाने का भी शक है। फिलहाल जांच की जा रही है।
सहायक आयुक्त नवीन प्रताप सिंह तोमर के नेतृत्व में संभागीय उड़नदस्ता टीम लगातार दुर्ग जिले में छापामार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उड़नदस्ता टीम ने लिस्टोमनिया बार में 62 पेटी शराब आउट ऑफ स्टॉक होने पर जब्त किया।
जानकारी के मुताबिक, इस बार के पास FL 3A का लाइसेंस है। इसके तहत केवल आबकारी विभाग से आबंटित शराब ही वहां बेची जा सकती है। टीम ने जब छापा मारा तो यहां 696 बोतल शराब दूसरे जगह की मिली।
लिस्टोमनिया बार मिली अवैध शराब की मात्रा
- मैक डॉवेल नंबर 1 व्हिस्की की 696 बोतल शराब जब्त
- ओल्ड मॉन्क रम की 24 बोतल शराब जब्त
- जैकब क्रीक रेड वाइन 1 बोतल जब्त
- रॉयल स्टैग डीलक्स की 4 बोतल जब्त
- मैजिक मोमेंट प्लेन की 8 बोतल जब्त
- रॉयल चैलेंज व्हिस्की की 4 बोतल जब्त
कुल शराब 737 बोतल (61 पेटी 5 नग) जब्त जिला आबकारी कार्यालय दुर्ग
संभागीय उड़नदस्ता टीम ने रिसाली स्थित विदेशी मदिरा दुकान में भी छापामारी की। इस दौरान यहां 6 पेटी शराब आउट ऑफ स्टॉक पाई गई। जब इस शराब को जारी परमिट से मिलान किया तो जब्त शराब उस दुकान को आबंटित नहीं होना पाया गया। वो शराब बार को आवंटित शराब थी और सरकारी दुकान में बेची जा रही थी।
विदेशी मदिरा दुकान रिसाली जब्ती
मैक डॉवेल नंबर 1 व्हिस्की की 3 पेटी (36 नग) एक्सेस जब्त की गई।
रॉयल चैलेंज व्हिस्की की 3 पेटी (36 नग) एक्सेस जब्त की गई।