MP News: कलेक्टर ने आरआई और पटवारियों से खरीदवाया शराब, इस वजह से ग्राहक बनाकर भेजा दुकानों पर, हुआ ये बड़ा खुलासा

MP News: कलेक्टर ने आरआई और पटवारियों से खरीदवाया शराब, इस वजह से ग्राहक बनाकर भेजा दुकानों पर, हुआ ये बड़ा खुलासा

मध्यप्रदेश के जबलपुर में शराब दुकानों की ओवर रेटिंग को लेकर लंबे समय से मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गजब की तरकीब अपनाई है। इस बार जांच की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के उन पटवारियों को दी गई, जिनका काम आमतौर पर जमीन की नपाई और रिकॉर्ड रखना होता है। इस विशेष मिशन में उन्होंने शराब खरीददार का रूप धारण किया और गोपनीय रूप से शराब की दुकानों पर पहुंचकर खरीदारी की। कलेक्टर ने कार्रवाई करने के इस तरीके की जमकर चर्चा हो रही है।

MP News: मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की 40 से ज्यादा कर्मचारियों की टीमों ने शहर की 22 शराब दुकानों पर जाकर शराब खरीदी और ऑनलाइन पेमेंट किया। खुलासा हुआ कि 22 में से 21 दुकानों में शराब, एमआरपी से ऊपर दाम पर बेची जा रही है। शराब की ओवरप्राईसिंग के पीछे शराब ठेकेदारों के सिंडीकेट का भी खुलासा हुआ है, जिसको लेकर शराब ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। इधर शराब की ओवरप्राईसिंग साबित होने को बाद जबलपुर कलेक्टर ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को मामले में वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


Related Articles